HRTC में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा, ड्राइवर्स-कंडक्टर्स के भरे जाएंगे इतने पद
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम के बाद परिवहन विभाग में ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के पद भरने की जानकारी दी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में निगम में ड्राइवर्स और कंडक्टर्स की कमी चल रही है. गोविंद ठाकुर ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग में 500 ड्राइवर्स और कंडक्टर्स की भर्ती की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में हुई चालक-परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने ड्राइवर्स-कंडक्टर्स की भर्ती करवाने में जो गड़बड़ियां की थीं उनके मुकद्दमें अभी भी कोर्ट में चल रहे हैं.
No comments