हिमाचल प्रदेश: यहां बर्फबारी होने से 500 लोग बिना पानी जीने को मजबूर
पानी की पाइपों में पानी जमने के कारण स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों को सर्दियों के सबसे मुश्किल दौर से गुजरते हुए आम देखा जा सकता है।
ग्राम पंचायत बंदली के उपप्रधान प्रवीन ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के कारण हाल बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि पानी की पाइप लाइनें जम गई हैं और सड़क मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि बर्फ की चादर सड़क पर बिछने के कारण गाड़ियां स्कीड हो रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की गुहार लगाई है।
No comments