हिमाचल: महज 3 महीने पहले हुई शादी, हिमस्खलन में सैनिक पति लापता
नालागढ़ के जोंगो गांव का लाल राजेश उन पांच जवानों में से एक है जिसके किन्नौर में ग्लेशियर के नीचे दबे होने की आशंका है. परिजनों की सरकार द्वारा किये गए राहत कार्यो के प्रति गहरी नाराजगी है. सैनिक की पत्नी सहित परिजन इस वक्त सदमे में हैं.
इस महिला की आंखें आज सूनी हैं जिसकी शादी महज तीन महीने पहले ही हुई है. उसका कारण है बर्फ. जिसमें इसके पति आईटीबीपी के जवान के दबे होने की आशंका है. पिछले आठ दिन से उसकी कोई खबर नहीं है.
सैनिक की पत्नी और परिजन ने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ एक बार जानकारी दी गयी. उसके बाद अबतक कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. बता दें कि बुधवार को सेना के 6 जवान डयूटी के दौरान ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे.
सैनिक की पत्नी और परिजन ने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ एक बार जानकारी दी गयी. उसके बाद अबतक कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. बता दें कि बुधवार को सेना के 6 जवान डयूटी के दौरान ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे.
जिसमें से एक नालागढ़ के जोगों के सैनिक राजेश कुमार भी शामिल था घटना सीमा पर किन्नौर के शिपकीला के पास हुई थी. पहले 1 जवान को बर्फ से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. बाकी बचे जवानों का अबतक कोई सुराग नहीं लगा है.
No comments