पति ने किया वीडियो कॉल, पत्नी से बोला- मेरे सामने करो ये काम, फिर
इसके कुछ देर बाद रविंद्र ने वीडियो कॉल किया और किरन से पूछा कि अभी तुम मरी नहीं? इस पर गुस्साई किरन ने रविंद्र को सल्फॉस का पैकेट दिखाया। रविंद्र ने कहा कि जब जहर लाई हो तो खा के मेरे सामने मर जाओ। रविंद्र के इतने कहते ही किरन ने जहर खा लिया।
जिस वक्त किरन ने जहर खाया उसके पास उसकी ढाई साल की बेटी सोना मौर्या भी बैठी थी। अपनी मां को तड़पता देख सोना रोने लगी। इसके आधे घंटे बाद रविंद्र ने किरन के गांव में रह रहे चचेरे भाई अमित हर्ष मौर्या को फोन कर के बताया कि किरन ने जहर खा लिया। जिस पर अमित किरन के मकान पर पहुंचा और उसे तुरंत केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किरन की हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दैरान रविवार शाम 4 बजे किरन ने दम तोड़ दिया।
No comments