Breaking News

आपके खाते में जिंदगी भर आएंगे 60 हजार रु सालाना, कैसे?


जिस दर से साल दर साल महंगाई बढ़ती जा रही है, समझदारी यही है कि समय रहते भविष्य की बेतर फाइनेंशियल प्लानिंग कर ली जाए. आमतौर पर बहुत से बड़े निवेश योजनाओं पर काम करते हैं, मसलन एनपीएस, म्यूचुअल फंड, इक्विटी, गोल्ड, प्रॉपर्टी या निवेश के अन्य साधन. लेकिन इसके साथ कुछ छोटी योजनाओं पर भी गौर कर लें तो यह एक अलग तरह का सपोर्ट रिटायरमेंट की उम्र में दे सकते हैं. हम एक ऐसी ही योजना की जानकारी दे रहे हैं, जिसके तहत बेहद मामूली अंशदान पर आपको जिंदगी भर 60 हजार रुपये सालाना का लाभ मिलता रहेगा. ये है अटल पेंशन योजना, जिससे देश में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं.
अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लिए मोदी सरकार की पॉपुलर पेंशन स्कीम है, जो तय आय की गारंटी देता है. इस स्कीम के तहत 18 साल की उम्र होते ही कोई भी देश का नागरिक जुड़ सकता है. इसके तहत एक खाता खुलवाना जरूरी है, जिसमें मंथली, तिमाही या छमाही निवेश की सुविधा है. योजना के तहत अधिकतम 60 हजार रुपये सालाना या 5 हजार रुपये महीना पेंशन की गारंटी मिलती है.

कैसे मिलेगी 60 हजार सालाना पेंशन

अगर अटल पेंशन स्कीम से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं और 5 हजार रुपये मंथली या 60 हजार रुपये सालाना पेंशन के लिए अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करना होगा. यह साल भर के लिहाज से 2520 रुपये होगा. आपको 210 रुपये मंथली निवेश 60 की उम्र तक करना होगा. 60 की उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे, जो सालाना 60 हजार रुपये हुआ.

फायदा

इसमें आपका कुल निवेश सिर्फ 1.05 लाख रुपये ही होगा, जबकि पूरी जिंदगी आपके खाते में सालाना 60 हजार रुपये आते रहेंगे.

2 तरह के अन्य प्लान

1. तिमाही प्लान
#तिमाही निवेश के तहत आपको हर 3 महीने में 626 रुपये निवेश करना है.
#यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा.
#42 साल में आपका कुल निवेश 1.05 लाख रुपये होगा.
#इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर साल 60 हजार या हर महीने 5 हजार रुपये मिलता रहेगा.
2. छमाही प्लान
#छमाही निवेश के तहत आपको हर 6 महीने में 1239 रुपये निवेश करना है.
#यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा.
#42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा.
#इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर साल 60 हजार या हर महीने 5 हजार रुपये मिलता रहेगा.

APY : कम उम्र में जुड़ने का फायदा

मान लिजिए कि अगर आप तिमाही प्लान में 18 की उम्र में जुड़ते हैं तो आपका कुल निवेश 1.05 लाख रुपये होगा. वहीं, अगर 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो तिमाही प्लान के लिए हर 3 महीने में 2688 रुपये जमा करने होंगे. आपको 25 साल निवेश करना होगा, जिस लिहाज से आपका कुल निवेश 2.68 लाख रुपये हो जाएगा. यानी एक जैसे पेंशन प्लान के लिए आपको करीब 1.63 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने होंगे.

अलग-अलग उम्र और पेंशन के लिए प्लान

https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Subscribers_Contribution_Chart_1.pdf

योजना से जुड़ें अन्य फैक्ट

#योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है।
#आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा.
#एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा.
#कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है.
#शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी.
#यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी.
#अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी.
#अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.

No comments